पूजा घर में नहीं रखनी चाहिए भैरव देव और शनि देव समेत इन देवी-देवताओं की तस्वीर, जानें क्या है कारण

Source:

घर में न करें पूजा काल भैरव की पूजा विशेष रूप से तंत्र कर्म के लिए मानी जाती है, जो बाहर खुले में होती है। यही कारण है कि घर में काल भैरव की पूजा करना अच्छा नहीं माना जाता है।

Source:

रूद्र रूप काल भैरव ही रूद्र हैं, जिन्हें तंत्र साधना का देवता माना जाता है। ऐसे में उनकी तस्वीर घर में रखकर पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है।

Source:

जीवन में परेशानियां कहा जाता है कि घर में काल भैरव की मूर्ति रखने या उनकी पूजा करने से परिवार के सदस्यों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Source:

कार्यों में रुकावट घर में काल भैरव की पूजा करने से व्यक्ति के कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। साथ ही अशांति फैलने लगती है.

Source:

Thanks For Reading!

Solar Eclipse 2025: 29 मार्च को सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा? सूतक+असर

Find Out More